पीएम मोदी ने सही कहा, आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया था : शंकर घोष

कोलकाता, 25 जून . आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता शंकर घोष ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा था कि तब ऐसा लग रहा था जैसे “उस समय सत्ता में बैठी कांग्रेस Government ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया था”.

शंकर घोष ने Wednesday को समाचार एजेंसी से कहा कि पीएम मोदी ने आपातकाल को लेकर जो कुछ भी कहा है, मैं पूर्ण रूप से सहमत हूं. कांग्रेस के नेता इस दौर में अपनी जेब में संविधान की कॉपी लेकर संविधान बचाने की बात करते हैं. लेकिन, कांग्रेस के लोग यह नहीं बताते हैं कि आपातकाल के दौरान देश पर क्यों अत्याचार किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की Government ने संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगाया. इनकी Government में लगाया गया आपातकाल दिखाता है कि इन्हें सत्ता की भूख किस हद तक थी. कांग्रेस Government ने आपातकाल के उस दौर में Government विरोधी सभी आवाजों को दबाया. कांग्रेस गणतंत्र की बात करती है, लेकिन संविधान को ताक पर रखकर आपातकाल लगाकर कांग्रेस की Government ने कौन से गणतंत्र की बात की थी. कांग्रेस के लोगों को यह बताना चाहिए.

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका घोष के social media पोस्ट पर शंकर घोष ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जिस तरह से Government चला रही है, ऐसा लगता है कि सागरिका घोष अपने बयान के जरिए बिल्कुल उसी तरह के शासन को सही ठहराने की कोशिश कर रही हैं. आरएसएस को लेकर इन लोगों को सिरदर्द होता है. संघ India को जोड़ने का काम कर रहा है, देश को आगे बढ़ा रहा है. जो लोग देश के अंदर रहकर देश को खोखला करना चाहते हैं वे तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. सागरिका घोष के पोस्ट से ऐसा ही प्रतीत होता है.”

सागरिका घोष ने अपने पोस्ट में पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी को आपातकाल के लिए क्लीन चिट दी और इसके लिए संघ को दोषी ठहराया.

डीकेएम/एकेजे