सरकार को मौजूदा समय के आपातकाल के बारे में सोचना चाहिए : अखिलेश यादव

फर्रुखाबाद, 25 जून . उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister और Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे छोटे सिंह यादव के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिए Wednesday को फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने मौजूदा समय के आपातकाल को ध्यान में रखने की बात कही.

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस Government के 1975 में लगाए गए आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में कार्यक्रम कर रही है. इस पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि घोषित और अघोषित दो तरह का आपातकाल होता है. आपातकाल की अगर चर्चा हो रही है तो इस समय जो आपातकाल चल रहा है. उसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए. कांग्रेस की स्थापना इटावा में हुई थी, जबकि भाजपा की विचारधारा अंग्रेजों की बनाई थी.

पूर्व Chief Minister ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नकारात्मक राजनीति करती है. भाजपा धर्म से धर्म को और जाति से जाति को लड़ाना चाहती है. यहां राज्य Government भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. Samajwadi Party की Government आने पर हम लोग आउटसोर्स खत्म करेंगे और पक्की नौकरी देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के Chief Minister मोहन यादव यहां आए थे. भाजपा यादव के रूप में उन्हें प्रचारित कर रही है. लेकिन, उनके रहते ही यहां किसी की चोटी काटी गई और किसी पर पेशाब डाली गई. मोहन यादव को एक बार फिर आना चाहिए और दोनों परिवारों से मिलना चाहिए.

Samajwadi Party अध्यक्ष ने केंद्र Government पर भी भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के दबाव में सीजफायर हो रहा है. सीजफायर Government ने व्यवसाय के दबाव में ही स्वीकार किया था. Government स्वदेशी की बात करती है लेकिन यहां ज्यादातर लोगों के पास चीन के बने मोबाईल हैं.

-

पीएके/