रेल यात्रियों को 11 वर्षों में मिली विश्व स्तरीय सुविधा : मुख्यमंत्री मोहन यादव

Bhopal , 25 जून . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Wednesday को कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देशवासियों को विश्व स्तरीय रेल सुविधा उपलब्ध हुई है. पिछले 11 साल में ट्रेनों के समय पर चलने, रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाओं, रेल मार्ग और ट्रेनों के उन्नयन और यात्री सुविधाओं में आया सकारात्मक बदलाव क्रांति के समान है.

सीएम यादव ने कहा कि देश में बुलेट ट्रेन, सेमी हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो ट्रेनों का विस्तार हो रहा है. इसी क्रम में प्रदेश में इंदौर में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई है. अब Bhopal में भी अक्टूबर से मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ होगा. पीएम मोदी को लोकार्पण के लिए आमंत्रण दिया है. प्रदेश में रेलवे एक लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का संचालन कर रहा है. Bhopal के पास रायसेन जिले के उमरिया गांव में आगामी दो माह में रेल कोच बनाने के कारखाने का भूमि पूजन होने वाला है, यह कारखाना बीएचईएल के बराबर होगा. दिल्ली-नागदा-रतलाम का चार ट्रैक का होना रेलवे के क्षेत्र में हो रहे विकास का परिचायक है. जल्द ही Bhopal से राजगढ़ होते हुए झालावाड़ के लिए रेल सुविधा आरंभ होने वाली है.

Chief Minister ने Bhopal रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए.

Chief Minister यादव ने कहा कि यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाते हुए अब Bhopal स्टेशन पर स्पेशल और वीआईपी लाउंज का शुभारंभ हो रहा है. यहां मात्र 50 रुपए में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं, सौ रुपए में लाउंज में रीफ्रेशमेंट भी मिलेगा. Bhopal को विश्वस्तरीय रानी कमलापति स्टेशन की सौगात मिल चुकी है. रेलवे ने अमृत India स्टेशन योजना के अंतर्गत 84 करोड़ की लागत से बीते दिनों नर्मदापुरम, सिवनी, शाजापुर, श्रीधाम और ओरछा सहित प्रदेश के 6 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का कार्य किया है. प्रदेश से चल रही 4 वंदेIndia ट्रेन 14 राज्यों को कनेक्ट करती है. अलग-अलग जिलों में इन स्टेशनों के 18 स्टॉपेज हैं. वंदेIndia के रखरखाव के लिए 100 करोड़ की लागत से नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी हो रहा है.

Chief Minister यादव ने कहा कि उज्जैन सिंहस्थ के लिए भी रेलवे सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य जारी है. रेल मंत्रालय ने इंदौर-मनमाड़ और इंदौर-दाहोद रेललाइन के लिए 18.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है. इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन शुरू होने से गुना- राजगढ़ सीधे Mumbai से जुड़ेंगे. वर्तमान में दिल्ली से Mumbai जाने वाली रेलगाड़ियां ग्वालियर, Bhopal , इटारसी और खंडवा के रास्ते गुजरती है. इंदौर-मनमाड़ रेललाइन शुरू होने पर दिल्ली-Mumbai रूट पर लगभग 200 से 250 किलोमीटर दूरी कम होगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और प्रदेश को विकास की नई गति मिलेगी.

Chief Minister ने कहा कि प्रदेश Government वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ, जिसमें 30 लाख करोड़ का अभूतपूर्व निवेश मिला है. प्रदेश में औद्योगीकरण को नई दिशा देने के लिए राज्य Government संभाग स्तर पर हर सेक्टर पर केंद्रित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर रही है. 27 जून को एमएसएमई डे के अवसर पर रतलाम जिले में उद्योग संवर्धन को समर्पित बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इससे जनजातीय क्षेत्रों को लाभ होगा. राज्य Government आईटी, हेल्थ, फूड प्रोसेसिंग जैसे सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कार्य कर रही है.

डीएससी/एबीएम