New Delhi, 25 जून . पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के वरिष्ठ नेता ए.एस. इस्माइल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए Supreme court ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. अदालत ने पूछा है कि क्या आरोपी को जेल में फिजियोथेरेपी जैसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है?
इस्माइल ने बीमारी के आधार पर Supreme court में अंतरिम जमानत के लिए याचिका डाली थी. Wednesday को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने तिहाड़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि 27 जून तक रिपोर्ट दाखिल की जाए, जिसके बाद इस मामले में अगली सुनवाई की जाएगी.
इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने इस्माइल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
ए.एस. इस्माइल को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का आरोप है कि उसने मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर India Government और लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ भड़काया. वह देश में इस्लामी शासन की स्थापना की विचारधारा को बढ़ावा देता था.
एनआईए के मुताबिक, इस्माइल पहले प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा रहा है. बाद में वह पीएफआई की तमिलनाडु इकाई का अध्यक्ष बना और फिर राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद का सदस्य भी रहा.
पीएफआई देश में प्रतिबंधित संगठन है. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि संगठन ने कथित तौर पर केरल में 950 लोगों की हिट लिस्ट तैयार की थी. Wednesday को मीडिया में आई तथाकथित लिस्ट में सेवानिवृत्त हो चुके एक जिला न्यायाधीश का भी नाम शामिल है.
इस महीने की शुरुआत में एनआईए ने विशेष अदालत में लिस्ट सौंपी थी. संयोग से उसी दिन आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में चार आरोपियों की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई थी. एनआईए ने इन आरोपियों की जमानत का विरोध किया था.
एनआईए ने जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से पुष्ट इनपुट मिलने के बाद लिस्ट को तैयार किया. इसमें 51वें आरोपी सिराजुदीन से जब्त आठ दस्तावेज शामिल हैं, जिसमें अन्य समुदायों के 240 लोगों की सूची है. एनआईए को 15वें आरोपी अब्दुल वहाद के पर्स से पांच लक्षित व्यक्तियों का विवरण प्राप्त हुआ.
फिर, एक जांच करते हुए अलुवा के पेरियार वैली कैंपस में की गई तलाशी में एनआईए को 15वें आरोपी अब्दुल वहाद के पर्स से पांच लक्षित व्यक्तियों का विवरण प्राप्त करने में सफलता मिली, जो वर्तमान में फरार है. बाद में Governmentी गवाह बन चुके एक आरोपी से जब्त एक अन्य दस्तावेज में 232 लोगों के नामों वाली हिट लिस्ट थी. इसी तरह 69वें आरोपी अयूब के घर की तलाशी में करीब 500 लोगों के नामों वाली हिट लिस्ट मिली.
–
डीसीएच/एकेजे