New Delhi, 25 जून . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के ‘संविधान हत्या दिवस’ आयोजनों पर Wednesday को पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र Government अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए रोज नए कार्यक्रम और नारे देती है. राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पूरे देश में पिछले एक साल से ‘संविधान बचाओ आंदोलन’ चला रही है. इससे बीजेपी घबरा गई है. इसलिए, आज वे लोग फिर से इमरजेंसी की बात कर रहे हैं.
देश में आपातकाल के 50 साल होने पर Wednesday को भाजपा इसे ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मना रही है. इस पर पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जिनका देश की आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा, जिनका संविधान निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा, वे कांग्रेस पार्टी को संविधान के ऊपर नसीहत दे रहे हैं.”
केंद्र Government को घेरते हुए खड़गे ने कहा कि वह विफल विदेश नीति, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक बदहाली जैसे मसलों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. Government अपनी नाकामी और कमजोरी छिपाना चाहती है. लोगों का ध्यान असल मुद्दों पर न जाए, इसलिए तरह-तरह की बातें करती रहती है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित आपातकाल है. यह Government न संविधान की इज्जत करती है, न संसद की.
खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस Government में लोगों को बोलने की आजादी नहीं है, उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. सिर्फ भाषण से पेट नहीं भरता, देश के लोगों का पेट राशन से भरता है.
उन्होंने कहा, “भाजपा Government गरीब को और गरीब, अमीर को और अमीर बना रही है. हालत ऐसी है कि देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है, जिसे वह मिटा नहीं पा रही है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी Government में चुनिंदा उद्योगपतियों को ही सब सौंपा जा रहा है. Prime Minister अपने ही दोस्तों को देश का सारा धन सौंप रहे हैं. यह एक तरह से अघोषित आपातकाल है.”
–
डीसीएच/एकेजे