जोधपुर, 25 जून . Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का बड़ा षड्यंत्र हो रहा है और इसकी प्लानिंग हो चुकी है.
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने Wednesday को दावा करते हुए कहा, “हम विपक्ष में हैं और इसी वजह से हम जनता के हित में आवाज उठाते हैं, लेकिन वह इसे Political आलोचना समझते हैं. मैं बताना चाहता हूं कि Chief Minister के खिलाफ दिल्ली में उनकी पार्टी के भीतर और यहां Rajasthan में आंतरिक साजिश रची जा रही है. उन्हें Chief Minister पद से हटाने का षड्यंत्र चल रहा है और वह इसे समझ नहीं पा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “वह (भजनलाल शर्मा) पहली बार विधायक बने और उसके बाद उन्हें Chief Minister भी बना दिया गया. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी बात है और उनको (भाजपा) अपने निर्णय पर अडिग रहना चाहिए, बार-बार Chief Minister बदलने से क्या फायदा है? प्रदेश के अंदर हालात बहुत गंभीर हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है. उनको (भाजपा) बताना चाहिए कि Rajasthan के अंदर वर्तमान में क्या स्थिति है.”
अशोक गहलोत ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी Rajasthan Government पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “फ्रांस की एक महिला का रेप हो गया और हाल में अमेरिका ने एक एडवाइजरी जारी की. उन्होंने बताया कि India के 6 राज्य ऐसे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और इसलिए वह अपना ध्यान रखें. मैंने इस बारे में Chief Minister को आगाह किया कि ये जो घटना हुई है, इसके कारण उस लिस्ट में Rajasthan का नाम न जुड़ जाए. यही सच्चाई मैंने उन तक पहुंचाई, मगर उन्हें ये आलोचना लग रही है.”
गहलोत ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पश्चिम बंगाल में रहता है तो ये लोग उन्हें भी बांग्लादेशी बताते हैं. अगर वह मुसलमान है तो उसे टारगेट करके बांग्लादेशी बता देते हैं. उनकी बातों से लोग भड़क जाते हैं और आपस में लड़ते हैं. कांग्रेस ने कभी भी हिंदू-मुसलमान के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं किया है. हिंदू-मुसलमान के नाम पर हिंसा हो जाए, लेकिन वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं.
–
एफएम/एबीएम