पुरी, 25 जून . Odisha Police ने पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. Police महानिदेशक (डीजी) वाई.बी. खुरानिया की अध्यक्षता में अंतिम Police ब्रीफिंग पूरी हो चुकी है. डीजी ने बताया कि रथ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Police महानिदेशक के मुताबिक, पुरी में रथ यात्रा के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को आठ क्षेत्रों में बांटा गया है. मंदिर परिसर, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गई हैं. पहली बार एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो वास्तविक समय में निगरानी करेगा. श्री मंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में 275 एआई-सक्षम cctv कैमरे लगाए गए हैं, जिनका कवरेज भुवनेश्वर से पुरी और पुरी से कोणार्क तक फैला है. इन कैमरों की लाइव फीड कई नियंत्रण कक्षों से देखी जाएगी ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो.
उनके मुताबिक, यातायात व्यवस्था के लिए विशेष योजना लागू की गई है. ड्रोन रोधी प्रणाली, तोड़फोड़ रोधी दल, डॉग स्क्वॉड और 200 Police प्लाटून तैनात किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र Police बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरएएफ) की आठ कंपनियां भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगी. तटीय सुरक्षा के लिए मरीन Police, तटरक्षक और भारतीय नौसेना संयुक्त गश्त करेंगे. हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का भी उपयोग होगा. पहली बार उच्च स्तरीय सुरक्षा मूल्यांकन के बाद एनएसजी स्नाइपर्स को भी तैनात किया गया है. कुल 10,000 से अधिक Policeकर्मी, केंद्रीय बल और होमगार्ड ड्यूटी पर रहेंगे.
डीजी खुरानिया ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए एक चैटबॉट-आधारित ऐप लॉन्च किया गया है. यह ऐप वास्तविक समय में यातायात की स्थिति, वैकल्पिक मार्ग, पार्किंग की उपलब्धता और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करेगा. उन्होंने लोगों से इस ऐप का उपयोग करने और Police के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके जरिए कोई भी असुविधा होने पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है.
खुरानिया ने कहा, “हमने पुरी को पूर्ण सुरक्षा घेरे में रखने की व्यवस्था की है. Odisha Police, केंद्रीय बल और तटरक्षक मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि रथ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो.”
साथ ही, उन्होंने भक्तों से सहयोग की अपील की ताकि यह पवित्र उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो.
–
एसएचके/एएस