New Delhi, 24 जून . कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक लेख में Prime Minister Narendra Modi को वैश्विक मंच पर India का एक ‘प्राइम एसेट’ बताया है. शशि थरूर ने लेख की इस लाइन के जरिए एक बार फिर से अपनी पार्टी को असहज कर दिया है. इस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है. उन्होंने कहा कि Prime Minister की विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि शशि थरूर ने जो बात कही है, वह उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है, पार्टी ने उस आर्टिकल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनकी नजर में Prime Minister देश के लिए ‘प्राइम एसेट’ हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में देश की नजर में पीएम अब लायबिलिटी बन चुके हैं.
पाकिस्तान के साथ संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जंग में हमारी विदेश नीति पर पड़ा हुआ पर्दा उठ गया है. India जैसा देश जो विश्व गुरु बनने की तैयारी में था, आज कोई देश हमारे साथ नहीं खड़ा है. हमारी सीमाओं को पार करके आतंकी भारतीय सीमा में आ रहे हैं और हमारे नागरिकों को मार रहे हैं, जनता सुरक्षित नहीं है. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी की विदेश नीति फेल हो चुकी है.
वहीं, Gujarat उपचुनाव के रिजल्ट के बाद Gujarat के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल के इस्तीफे की पेशकश की सराहाना करते हुए उन्होंने कहा, “शक्ति सिंह गोहिल ने जो किया है वह एक अच्छी परंपरा है, और कांग्रेस पार्टी को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए. जब हम 2019 में चुनाव हार गए, तो हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उस समय कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से आग्रह किया था कि आप अपने पद पर बनें रहें.”
राहुल गांधी के विदेश जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi कितनी बार विदेश गए हैं. अगर दोनों की तुलना की जाए तो पता चल जाएगा कि कौन कितनी बार विदेश गया है. एक समय था कि खबरें आती थी कि हमारे Prime Minister India वापस आ रहे हैं. अब तक के जितने पीएम बने उनको Prime Minister मोदी ने विदेश यात्रा के मामले में फेल कर दिया है. विदेश यात्रा में करोड़ों अरबों का खर्च आता है. Prime Minister के विदेश दौरे का फायदा अभी तक देश को नहीं मिला है.
–
एएसएच/जीकेटी