सीपीआई महासचिव डी. राजा का पटना दौरा, बिहार चुनाव में विपक्षी एकजुटता पर जोर

Patna, 24 जून . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा Tuesday को Patna पहुंचे. उनके दौरे को लेकर Political हलकों में हलचल तेज हो गई है. डी. राजा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे.

उनके राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है.

राजद अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर डी. राजा ने कहा कि हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. किसी भी दल का आंतरिक निर्णय उनका अधिकार है और हम उसका सम्मान करते हैं. सभी विपक्षी दलों को आपसी समझ और साझा सोच के साथ एक मंच पर आने की जरूरत है ताकि भाजपा और उसके सहयोगियों, जिसमें Chief Minister नीतीश कुमार भी शामिल हैं, को इस बार जनता करारा जवाब दे.

सीपीआई महासचिव ने कहा कि हमारा सपना है, एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत, जहां समान सोच रखने वाली सभी पार्टियां साथ आएं. विपक्ष की एकजुटता आज समय की सबसे बड़ी मांग है. राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों को न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, ताकि विपक्ष मजबूत हो सके.

विपक्ष के नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा, लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि विपक्ष को कैसे एकजुट किया जाए. तेजस्वी यादव इस लड़ाई में एक प्रमुख चेहरा हैं और फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

सीपीआई नेता ने कहा कि केंद्र Government जो कहती है, उसमें निष्ठा की कमी साफ नजर आती है. जनता अब उनके खोखले वादों से तंग आ चुकी है. वहीं, जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अब देखना यह है कि Government इसे कब और कैसे लागू करती है. ये जनगणना सामाजिक न्याय के लिए अत्यंत जरूरी है.

डी. राजा ने अपने दौरे के दौरान स्पष्ट किया कि सीपीआई आगामी चुनावों में अपने गठबंधन के साथ मजबूती से उतरेगी और उनका नारा रहेगा, ‘बदलो Government, बचाओ बिहार!’

पीएसके/एबीएम