पीएम मोदी की राष्ट्रनीति और कूटनीति सही दिशा में : मुख्तार अब्बास नकवी

New Delhi, 24 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Prime Minister Narendra Modi की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी की राष्ट्रनीति और कूटनीति सही दिशा में है, जिसके कारण मुश्किल वैश्विक परिस्थितियों में भी India सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है.

नकवी ने कहा कि आज India ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ और ‘सर्वे सन्तु निरामयाः’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका अर्थ है सभी सुखी और स्वस्थ रहें.

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की कूटनीति आज इतनी सशक्त है कि कोई इस पर सवाल नहीं उठा सकता.

नकवी ने बुद्ध की धरती और India की शांति की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि India हमेशा से युद्ध का विरोध करता रहा है. Government ने शांति और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी है, जिससे वैश्विक मंच पर India की स्थिति और मजबूत हुई है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है और वैश्विक कूटनीति में India की भूमिका सराहनीय है.

नकवी ने आपातकाल (1975) को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस साल आपातकाल के 50 साल पूरे हो रहे हैं और भाजपा पूरे देश में लोगों को यह बताएगी कि आजादी कांग्रेस की देन नहीं, बल्कि क्रांतिकारियों की कुर्बानी का नतीजा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी के बाद लोकतंत्र को मजबूत होने से पहले ही उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.

नकवी ने कहा कि आपातकाल का दाग कांग्रेस के इतिहास पर ऐसा कलंक है, जिसे कोई भी ‘वंशवादी डिटर्जेंट’ साफ नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस के अहंकार और अराजकता को देश ने देखा था. यह एक ऐसा अपराध था, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने जोर दिया कि इस घटना को हमेशा याद रखना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी Government ऐसी हिमाकत न करे.

उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के सामने लाएगी ताकि लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहें.

एसएचके/जीकेटी