कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

रांची, 24 जून . कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने केंद्र Government पर पूर्वाग्रह से फैसले लेने का आरोप लगाया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि India एक लोकतांत्रिक देश है और जनादेश सर्वोपरि है. उन्होंने याद दिलाया कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी भारी बहुमत से दोबारा Prime Minister बनीं, जो लोकतंत्र की खूबसूरती दर्शाता है.

भगत ने कहा, “जनता गलत करने वालों को सजा देती है और अच्छा काम करने वालों को दोबारा मौका देती है. आपातकाल पर राहुल गांधी ने माफी मांगी थी, लेकिन क्या केंद्र Government मणिपुर हिंसा पर माफी मांगेगी? कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और जनादेश में विश्वास रखती है.”

राहुल गांधी के विदेश दौरे पर बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए भगत ने कहा कि राहुल अपनी भतीजी के ग्रेजुएशन समारोह में शामिल होने गए हैं. बीजेपी गांधी फोबिया से ग्रसित है और देश के मुद्दों पर बात करने की बजाय व्यक्तिगत आरोपों में उलझी रहती है.

भगत ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सुबह की खबरों के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिसमें छह इजरायली नागरिकों की मौत हुई. भगत ने युद्ध को समस्या का समाधान नहीं माना और शांति की वकालत की.

उन्होंने कहा, “युद्ध से पूरी दुनिया प्रभावित होती है. India का रुख स्पष्ट होना चाहिए, क्योंकि ईरान हमारा सहयोगी रहा है. हमारी विदेश नीति क्या है? इसे स्पष्ट करना जरूरी है.”

Pakistan के नेता बिलावल भुट्टो के सिंधु जल संधि तोड़ने पर युद्ध की धमकी वाले बयान पर भगत ने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इसे “बयानबाजी” करार देते हुए कहा कि ऐसी बातें पहले भी हो चुकी हैं.

एसएचके/एबीएम