Patna, 24 जून . बिहार के पूर्व Chief Minister लालू यादव को फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा के नेता और Union Minister नित्यानंद राय ने Tuesday को लालू यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि राजद का 13वीं बार अध्यक्ष बनकर लालू यादव ने पार्टी की तेरहवीं कर दी है.
Patna में पत्रकारों से बातचीत के दौरान Union Minister नित्यानंद राय ने राजद को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा कि राजद ने लालू यादव को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाकर साबित कर दिया है कि यह पार्टी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती है. यह परिवारवादी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के लिए ही बनाई गई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में परिवारवाद राजतंत्र की निशानी है. यह लोकतंत्र का मजाक है. अब राजद के लोग भी कहते हैं कि पार्टी में यह वंशवाद ठीक नहीं है. राजद को जनता सबक सिखाएगी.
Union Minister नित्यानंद राय ने कहा, ” बिहार की जनता को लोकतंत्र पर विश्वास है. India की व्यवस्था लोकतांत्रिक है. संविधान ने भी लोकतंत्र की भावना दी है. India को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा भी जाता है. दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का परिवार परिवारतंत्र में ही जीना सीखा है. आगे भी जिस किसी का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय होगा वह उस परिवार से बाहर नहीं जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के जो भी सच्चे पुजारी हैं वह राजद में रह ही नहीं सकते हैं. इधर, ईरान से India के नागरिकों की वापसी पर उन्होंने कहा कि जब से Narendra Modi देश के Prime Minister बने हैं तब से मुसीबत में फंसे लोगों को Prime Minister वापस लाने का काम करते रहे हैं. चाहे वह कोरोना का काल हो या दो देशों के बीच युद्ध का काल हो. यहां तक कि जो देश सक्षम नहीं हैं, उनके नागरिक भी India का तिरंगा लेकर वापस आए हैं और फिर अपने देश गए.
–
एमएनपी/एएस