बेंगलुरू, 24 जून . पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कर्नाटक में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक परिवार की शिकायत पर बेंगलुरू पुलिस ने अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कई धाराओं के तहत First Information Report दर्ज की है. मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है, हेगड़े के अलावा उनके ड्राइवर और गनमैन पर भी First Information Report हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू-पुणे हाईवे पर नेलमंगला के पास Monday सुबह एक रोडरेज की घटना सामने आई थी. रास्ते में एक परिवार के साथ मारपीट की गई थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वो एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी साइड न देने को लेकर विवाद बढ़ा. इसी मामले में अनंत कुमार हेगड़े का नाम लिया गया है.
First Information Report में दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 जून को फैय्याज खान अपने परिवार के साथ तुमकुर से वापस हेलनाहल्ली की ओर एक शादी समारोह से लौट रहा था. शाम करीब साढ़े 4 बजे निजागल के पास एक तेज रफ्तार कार आई, जिसमें 3 लोग सवार थे. उन्होंने फैय्याज खान की गाड़ी को रुकवाया.
आरोप है कि कार सवार लोगों ने नीचे उतरते ही सलमान खान को मारा, जो फैय्याज के साथ गाड़ी में था. मारपीट के दौरान सलमान के तीन दांत टूट गए. फिर उस कार से एक और आदमी बाहर निकला, जिसने मारने के लिए कहा. First Information Report के मुताबिक, फैय्याज ने अपने बयान में कहा कि ‘ये व्यक्ति अनंत कुमार हेगड़े थे, जो सांसद रह चुके हैं. हमने उनको पहचान लिया.’
फैय्याज ने कहा कि हमारी मां और बच्चों के साथ भी बदतमीजी की गई. एक व्यक्ति गनमैन होने का दावा कर रहा था, जिसने गोली मारने की धमकी दी. फैय्याज ने आरोप लगाए कि अनंत कुमार हेगड़े ने मेरे चाचा के चेहरे पर मुक्के मारे, जिससे उनके भी दांत टूट गए थे और मुंह से खून निकल रहा था.
इस परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. अनंत कुमार हेगड़े और अन्य तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
–
डीसीएच/केआर