विjaipur, 24 जून . कर्नाटक स्थित विjaipur नगर के रहने वाले साहिल हल्लादकेरी एक युवा फाइटर हैं. साहिल अबू धाबी में होने वाली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुने गए हैं, जिसका आयोजन 20-27 जुलाई के बीच होगा.
साहिल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए वर्षों मेहनत की है. उन्होंने ‘ ’ से कहा, “मैं अबू धाबी में खेले जाने वाले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के लिए सेलेक्ट हुआ हूं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 52 किलोग्राम कैटेगरी में, भारत और कर्नाटक का नाम रोशन करना चाहता हूं. मैं यह मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करूंगा.”
साहिल के पिता सुजय हल्लादकेरी उनके कोच भी हैं. पिता को इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में अपने बेटे के सेलेक्शन पर गर्व है.
सुजय का कहना है कि एमएमए पहले सिर्फ कुछ देशों तक ही सीमित था, लेकिन अब कर्नाटक और खासतौर पर विjaipur भी अब इस खेल में अपना परचम लहराएगा.
सुजय ने ‘ ’ से कहा, “मैं कर्नाटक विjaipur का निवासी हूं. मेरा बेटा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सेलेक्ट हुआ है. 120 देश उसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं. मैं बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं. मैं खुद भी भारत का नाम रोशन करना चाहता था. मैं भी वर्ल्ड चैंपियन हूं. मुझे 75 नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं. विjaipur जिले में मेरा इंस्टीट्यूट है, जहां बच्चे आकर क्लास लेते हैं. मेरा बेटा इस टूर्नामेंट के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, ताकि देश के साथ कर्नाटक का नाम रोशन हो.”
इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन (आईएमएमएफ) 20-27 जुलाई 2025 तक अबू धाबी में आईएमएमएफ 2025 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.
दुनिया भर के शौकिया एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस साल यह आयोजन पहली बार अल ऐन कन्वेंशन सेंटर (एडीएनईसी अल ऐन) में हो रहा है, जो यूएई मिक्स्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन का एक अत्याधुनिक स्थल है.
–
आरएसजी/एएस