New Delhi, 24 जून . ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अभियान जारी है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 161 भारतीय नागरिकों के पहले समूह को Tuesday को इजरायल से वापस लाया गया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान भारत लौटे नागरिकों ने केंद्र सरकार का आभार जताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने Tuesday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन सिंधु का इजरायल चरण 23 जून को शुरू हुआ, जिसमें 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह इजरायल से वापस लाया गया है. वे आज सुबह 8:20 बजे अम्मान, जॉर्डन से New Delhi सुरक्षित पहुंचे. एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनकी अगवानी की. विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.”
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने से बात करते हुए कहा, “इजरायल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. यह समूह कुछ ही देर पहले New Delhi हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से पहुंचा है.”
इजरायल से निकाले गए भारतीय नागरिकों में से एक यात्री ने कहा, “इजरायल में स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार ने हमें वहां से सुरक्षित निकाला है. मैं भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं.”
एक अन्य यात्री ने कहा, “वास्तव में जब हम वहां से निकले तो अमेरिका द्वारा सीधा हमला किए जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई थी. मैं खुद यरूशलम में था, और ईरान के हमले में इजरायल के कई शहरों को काफी नुकसान पहुंचा है.”
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक पहले ही सकुशल भारत लौट चुके हैं. वहीं, अब इजरायल में फंसे भारतीयों की वापसी भी शुरू हो चुकी है.
–
एफएम/केआर