वाशिंगटन, 24 जून . ईरान और इजरायल में सीजफायर पर सहमति को लेकर भ्रम की स्थिति के बीच अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने नया दावा किया है. ट्रंप ने बताया कि इजरायल और ईरान लगभग एक साथ उनके पास आए थे और शांति की बात की.
अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “इजरायल और ईरान मेरे पास लगभग एक ही समय पर आए और बोले, ‘शांति!’ मुझे पता था कि अब समय आ गया है. दुनिया और मध्य पूर्व ही असली विजेता हैं. दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे. उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है. और फिर भी अगर वो धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा. इजरायल और ईरान का भविष्य असीमित है और उम्मीदों से भरा हुआ है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दे.”
हालांकि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर अभी तक सस्पेंस है. वो इसलिए कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन ईरान ने इससे इनकार करते हुए इजरायल पर दोबारा हमले शुरू कर दिए. लगातार कई बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल पर दागे गए हैं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिकी President ट्रंप ने Monday शाम को घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने युद्धविराम को लागू करने के लिए एक औपचारिक समझौता किया है, जिससे कुछ घंटों में संघर्ष के आधिकारिक अंत की उम्मीद की गई. ट्रंप ने लिखा था, “सभी को बधाई! इजरायल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी तरह से सहमति बन गई है कि अब से लगभग 6 घंटे बाद जब इजरायल और ईरान अपने अंतिम मिशनों को पूरा कर लेंगे, 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम होगा. इसके बाद युद्ध को समाप्त माना जाएगा.”
हालांकि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि ईरान और इजरायल के बीच किसी युद्धविराम पर कोई “समझौता” नहीं हुआ है. इधर, सीजफायर को लेकर इजरायल की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की गई. व्हाइट हाउस और पेंटागन ने भी औपचारिक बयान जारी नहीं किए. इससे आश्चर्यजनक युद्धविराम घोषणा को लेकर भ्रम और संदेह का माहौल बना हुआ है.
–
डीसीएच/केआर