तुमकुरु, 23 जून . कर्नाटक के तुमकुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बी. सुरेश गौड़ा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक Government पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने Chief Minister सिद्धारमैया के नेतृत्व को अनुभवहीन और अप्रभावी करार देते हुए Government पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पार्टी में आंतरिक कलह का आरोप लगाया.
गौड़ा ने सिद्धारमैया Government को “भ्रष्टाचार में नंबर वन” बताते हुए कड़े शब्दों में आलोचना की और मांग की कि मंत्री जमीर अहमद खान को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाए.
गौड़ा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बी.आर. पाटिल और बसवराज रायरेड्डी ने स्वयं Government के भीतर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर चिंता जताई है. इन नेताओं ने विशेष रूप से मंत्री प्रियांक खड़गे की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
गौड़ा ने आरोप लगाया कि इन वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद Chief Minister सिद्धारमैया ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दबाव में प्रियांक खड़गे को मंत्रिमंडल में शामिल किया.
उन्होंने इसे कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की कमी का उदाहरण बताया और कहा कि यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी को दर्शाता है.
भाजपा विधायक ने सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी Government भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है. कर्नाटक की जनता इस कुशासन से त्रस्त हो चुकी है.
गौड़ा ने विशेष रूप से जमीर अहमद खान का जिक्र करते हुए मांग की कि उन्हें मंत्रिमंडल से तुरंत हटाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि Chief Minister सिद्धारमैया इस मामले में कार्रवाई करने में विफल रहते हैं, तो भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में जिला प्रशासन कार्यालयों का घेराव करेंगे.
गौड़ा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को बी.आर. पाटिल जैसे नेताओं की असहमति को गंभीरता से लेना चाहिए. यदि सिद्धारमैया Government भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है, तो पार्टी को पाटिल को उनकी आलोचना के लिए निलंबित करना चाहिए.
–
एकेएस/डीएससी