पीएम मोदी संवेदनशील नेता, ईरान में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी हमारी जिम्मेदारी : सुधीर मुनगंटीवार

Mumbai , 23 जून . ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंधु के लिए Maharashtra भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने Prime Minister Narendra Modi की Monday को तारीफ की.

सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पीएम मोदी काफी संवेदनशील नेता हैं. वह कहते हैं कि मेरा देश ही मेरा परिवार है. उनके मन में भाव होता है कि मेरे परिवार के सदस्य इस युद्ध में फंसे हुए हैं. उनको देश में सुरक्षित लाना वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. इससे पहले भी हमने देखा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के समय Government लोगों को सुरक्षित वापस लाई है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. हमारी Government जनता के हित में लगातार काम कर रही है. Government की योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर जनता को मिल रहा है. हम चर्चा, मंथन के आधार पर आगे बढ़ेंगे और देश के साथ प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाएंगे.

Samajwadi Party के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले भी वह छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत बयानबाजी कर चुके हैं. उन्हें विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर देना चाहिए.

दरअसल Samajwadi Party के विधायक अबू आसिम आजमी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सदियों पुराने तीर्थ स्थल ‘पंढरपुर वारी’ तक निकलने वाली वारकरी संप्रदाय के पालकी समारोह के कारण सड़क जाम होने का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू धर्म के त्योहारों पर किसी को आपत्ति नहीं होती जबकि 10-15 मिनट के लिए सड़क पर नमाज पढ़ने पर लोग आपत्ति जताते हैं. उनके इस बयान के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने भी अबू आजमी के बयानों की निंदा की है. उन्होंने सपा नेता पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया.

एकेएस/एकेजे