कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल की लागत राशि 60 फीसदी बढ़ी : कांग्रेस

Patna, 23 जून . बिहार कांग्रेस ने एनडीए Government पर योजनाओं में एस्टिमेट घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने Monday को कहा कि बहुप्रतीक्षित कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स-लेन पुल कांग्रेस-राजद नीत महागठबंधन Government की देन है. लेकिन, स्वीकृति के बाद इस पुल की लागत 60 प्रतिशत बढ़ गई.

शकील अहमद खान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अगस्त 2015 में महागठबंधन Government ने इस पुल की आधारशिला रखी थी और इसकी प्रारंभिक लागत 3,115 करोड़ रुपए घोषित की गई. इसके तहत गंगा नदी पर Patna जिले के कच्ची दरगाह से हाजीपुर के बिदुपुर को जोड़ने वाला 19.76 किलोमीटर लंबा पुल प्रस्तावित हुआ. इसके बाद Government बदल गई. अंत में इस पुल का निर्माण 4,988 करोड़ रुपए में हुआ.

उन्होंने कहा कि अगर लागत राशि बढ़ी तो यह जनता के पैसे की ही लूट है. अगर योजनाओं की जांच की स्थिति आती है तो केवल रिश्वत के प्रतिशत की राशि बढ़ती है. इसके बाद गुणवत्ता से समझौता किया जाता है. जब गुणवत्ता से समझौता होने के कारण पुल, पुलिया, भवन कुछ ही साल में दरक जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मेंटेनेंस के लिए भी जो पॉलिसी तय की गई है, उसमें भी निर्माण करने वाली कंपनी को ही इसका दायित्व दिया जाता है. ऐसे कई उदाहरण सामने हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि Government जो चला रहे हैं, उन्हें Government चलानी नहीं आ रही. भाजपा को “बड़का झूठा पार्टी” बताते हुए उन्होंने कहा कि आज इनका बिहार के सभी जिलों में कार्यालय बन गया है, आखिर उसके लिए पैसा कहां से आया?

उन्होंने यहां तक कहा कि Union Minister चिराग पासवान भी मानते हैं कि हाजीपुर की सड़कें खराब स्थिति में हैं. कांग्रेस के नेता ने कहा कि इन योजनाओं के लिए निगरानी की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने Government पर बिहार के लोगों को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की Government बनी तो सभी योजनाओं के एस्टिमेट की जांच कराई जाएगी.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे