सीएम योगी ने भदोही को दी विकास की सौगात, बोले- हस्तशिल्प से प्रदेश और देश को दिलाई पहचान

भदोही, 23 जून . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को भदोही पहुंचे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की. जनप्रतिनिधियों की मांग पर Chief Minister ने जनपद के विकास को लेकर कई सौगातें दीं. उन्होंने कहा कि भदोही अपनी बेहतरीन हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है. यह जिला अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर सीतामढ़ी के पास डेंगुरपुर में गंगा नदी पर ब्रिज और गोपीगंज-मीरजापुर के बीच रेलवे लाइन पर आरओबी के निर्माण की मांग को तत्काल स्वीकृति दी.

उन्होंने कहा कि मुख्यालय में ऑडिटोरियम पहले से स्वीकृत है, लेकिन इसे मल्टीपर्पज हॉल के रूप में प्रस्तावित किया गया है. जनपद मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग से आउटसोर्सेज सफाईकर्मियों का स्टेटस मांगा गया है. जिला मुख्यालय से जुड़ने वाले मार्गों की कनेक्टिविटी को तेज करने, अच्छा बनाने और पहले से स्वीकृत मिनी स्टेडियम को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कारपेट उद्योग आज से 10 वर्ष पहले बहुत खराब स्थिति में था, लेकिन पीएम मोदी की प्रेरणा से यहां के हस्तशिल्पियों को जो प्रोत्साहन दिया गया. उसका परिणाम है कि यहां के कारपेट उद्योग के कारण देश में एक्सपोर्ट में 60 फीसदी योगदान यूपी का है. यूपी में जो एक्सपोर्ट हो रहा है, उसमें 60 फीसदी से अधिक शेयर अकेले भदोही जनपद का है. इसे जीआई टैग मिल चुका है. इसीलिए यहां पर कारपेट एक्सपो मार्ट भी बनाने में केंद्र व State government ने योगदान दिया है.

Chief Minister ने कहा कि भदोही ने हस्तशिल्प से प्रदेश व देश को पहचान दिलाई. केंद्र व State government ने अपने स्तर पर हस्तशिल्प को प्रोत्साहित किया. उद्यमियों व हस्तशिल्पियों के अनेक कार्यक्रम स्थापित करने के कार्य भी सरकार के स्तर पर प्रारंभ हुए हैं. प्रयास है कि भारत के प्राचीन हस्तशिल्प को हम और प्रोत्साहित-सहयोग कर सकें. साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में और प्रभावी ढंग से नई पहचान दे सकें.

Chief Minister ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह पिछली सरकार के बेईमानी व भ्रष्टाचार का जीवंत स्मारक बन चुका था. हमने यहां के कार्य को फिर से प्रारंभ किया है. 50 बेडेड क्रिटिकल केयर के नए सेंटर को स्थापित करने के कार्य का निरीक्षण किया है. जिला अस्पताल के पुराने भवन के निर्माण कार्य के लिए सरकार ने धनराशि उपलब्ध करा दी है. राजकीय निर्माण निगम को दिसंबर 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. प्रयास है कि आने वाले समय में भदोही में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर सकें. इसके लिए मानकों को पूरा करने की तैयारी हो रही है.

एसके/एबीएम