दिल्ली : डीबीजी रोड पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को बटन वाले चाकू के साथ पकड़ा

New Delhi, 23 जून . दिल्ली के डीबीजी रोड Police थाने की टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को बटन वाले चाकू के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान विजय उर्फ विक्की उर्फ मोटा (45 वर्ष), निवासी अमरपुरी, नबी करीम, दिल्ली के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी 20-21 जून की मध्यरात्रि को सतर्क गश्त के दौरान हुई.

Police उपायुक्त (केंद्रीय जिला) निधिन वलसन ने बताया कि डीबीजी रोड Police को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क गश्त और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत constable सौरभ और अनूप की गश्ती टीम रात को करोलबाग के लिबर्टी सिनेमा के पीछे खाली जमीन के पास तैनात थी. इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो Police को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा.

सतर्क Policeकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय बताया. लेकिन, मौके पर मौजूदगी का कोई ठोस कारण नहीं बता सका. तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन-संचालित चाकू बरामद हुआ.

इसके बाद, डीबीजी रोड थाने में आर्म्स एक्ट के तहत First Information Report दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच में पता चला कि विजय नबी करीम थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

Police रिकॉर्ड के अनुसार, वह इलाके में आपराधिक गतिविधियों का सक्रिय सदस्य है. बरामद चाकू को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Police उपायुक्त ने कहा कि हम अपराध रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. ऐसी कार्रवाइयों से इलाके में अपराधियों के बीच डर पैदा होगा और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आम लोगों का कानून-व्यवस्था पर विश्वास बढ़े.

एसएचके/एबीएम