New Delhi, 23 जून . India Government की ओर से ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से अपने नागरिकों को वापस लाने का काम जारी है. इस बीच, Monday को ईरान से सकुशल वतन वापसी करने वाले लोगों ने Prime Minister Narendra Modi और केंद्र Government के प्रति आभार व्यक्त किया.
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से India लौटे एक नागरिक ने कहा कि हम ईरान में बहुत मुश्किल में थे. मैं मोदी Government का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.
Lucknow के रहने वाले एक शख्स जो पिछले 22 दिनों से ईरान में थे, उन्होंने कहा कि जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया, तो भारतीय दूतावास लगातार हमारे संपर्क में रहा. उन्होंने हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की, हमें भोजन और दवाइयां मुहैया कराईं. हम वास्तव में आभारी हैं.
तनावपूर्ण परिस्थितियों का वर्णन करते हुए एक छात्र ने कहा कि वहां स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन भारतीय दूतावास ने हमारा पूरा साथ दिया. हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और हमारी वापसी की व्यवस्था भी बेहतरीन थी.
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हमारे लिए India से बेहतर कुछ नहीं है. हमारे Prime Minister मोदी वाकई महान हैं.
एक अन्य ने कहा कि ईरान में लगातार बमबारी से स्थिति भयावह थी. इसके बावजूद India Government ने उचित व्यवस्था की. Prime Minister मोदी ने हम सभी का ख्याल रखा.
एक अन्य भारतीय नागरिक ने Government की प्रशंसा करते हुए कहा कि Government ने शानदार काम किया, ईरान से हमें लेने से लेकर घर वापस लाने तक. भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में था. मैं बहुत आभारी हूं.
Monday को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 285 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था सुरक्षित रूप से New Delhi पहुंचा है. जिससे ईरान से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 1,713 हो गई.
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए एक भारतीय महिला नागरिक ने कहा, “हमारा देश महान, हमारा हिंदुस्तान महान”
ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, “ईरान में भारतीय दूतावास ने अद्भुत काम किया है.”
एक भारतीय नागरिक ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारी Government ने हमें उससे कहीं अधिक सहायता दी है, जिसकी अपेक्षा एक नागरिक अपनी Government से करता है.
–
डीकेएम/एएस