बिहार में सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, सीवान के एसपी भी बदले गए

Patna, 23 जून . बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार Government को घेरने में जुटा है. इस बीच, बिहार Government ने Monday को सात भारतीय Police सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इस क्रम में सीवान के Police अधीक्षक अमितेश कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर मनोज कुमार तिवारी को सीवान का एसपी बनाया गया है.

बिहार गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, तकनीकी सेवाएं एवं संचार के Police महानिरीक्षक राकेश राठी को अगले आदेश तक विशेष शाखा का Police महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि जितेंद्र राणा को Police महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र, Patna का दायित्व सौंपा गया है.

इसके अलावा Police महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र, Patna गरिमा मलिक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का Police महानिरीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के Police महानिरीक्षक एस. प्रेमलथा को तकनीकी सेवाएं एवं संचार का Police महानिरीक्षक बनाया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग के Police अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को सीवान का Police अधीक्षक जबकि सीवान के Police अधीक्षक अमितेश कुमार को Police अधीक्षक (सुरक्षा), विशेष शाखा का दायित्व सौंपा गया है.

इसके अतिरिक्त Police अधीक्षक सह सहायक निदेशक, बिहार Police अकादमी, राजगीर के. रामदास को अगले आदेश तक अपराध अनुसंधान विभाग का Police अधीक्षक बनाया गया है. इसके पहले इसी महीने ही बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था, जिसमें कई जिलों के Police अधीक्षकों को भी इधर-उधर किया गया था.

उल्लेखनीय है कि विपक्ष लगातार बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर Government को घेरने में जुटा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था को लेकर Government पर लगातार निशाना साधते रहे हैं. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में Government कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर लगातार प्रयास में जुटी है.

एमएनपी/एएस