अमेरिका ने अशांति फैलाने के लिए अपने पालतू जानवर इजरायल को छोड़ा हुआ है : सपा नेता एसटी हसन

मुरादाबाद, 22 जून . इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है. अमेरिका जहां इजरायल के पक्ष में खड़ा है तो वहीं India Government ने इस स्थिति के दौरान संतुलित नीति अपनाई है और दोनों पक्षों से शांति की अपील की है. वहीं, देश में विपक्षी पार्टियों के नेता ईरान के समर्थन में खुलकर बयान दे रहे हैं. Samajwadi Party से पूर्व सांसद एसटी हसन ने इजरायल को अमेरिका का पालतू जानवर कहा है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए एसटी हसन ने कहा, इजरायल की अपनी कोई हैसियत नहीं है. अमेरिका इस युद्ध में शुरू से इजरायल के साथ है. Sunday को वो खुलकर सामने आ गया और ईरान के परमाणु संयंत्रों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. एक तरफ ट्रंप चाहते हैं कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिले लेकिन दूसरी तरफ वह बम बरसा रहे हैं. उन्होंने अशांति फैलाने के लिए अपने पालतू जानवर इजरायल को छोड़ा हुआ है.

कांग्रेस की ओर से ईरान को समर्थन देने की बात को सही बताते हुए एसटी हसन ने कहा, “India के अंदर मुसलमानों की बड़ी संख्या है. मुसलमानों के जज्बात ईरान के साथ जुड़े हुए हैं. ईरान ने हमारा हमेशा साथ दिया है. इजरायल ने मुसलमानों पर जुल्म किया है और ऐसा जुल्म किया है, जो पहले नहीं हुआ था. इसके बावजूद Government इजरायल को क्यों बर्दाश्त कर रही है. इजरायल के साथ ऐसे क्या इंटरेस्ट हैं, जो India के मुस्लिम देशों के साथ नहीं है?”

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लेख लिखा है, जिसमें India Government से ईरान-इजरायल युद्ध में ईरान का समर्थन करने की मांग की है. उन्होंने लिखा, “गाजा और ईरान में इजरायल ने तबाही मचाई है. India Government को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और ईरान में हो रहे हमलों को लेकर स्पष्ट, जिम्मेदार और मजबूत आवाज में बोलना चाहिए. अभी भी देर नहीं हुई है.

पीएके/एएस