New Delhi, 22 जून . इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, India Government ईरान में फंसे अपने नागरिकों को भी वहां से निकाल रही है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 311 यात्रियों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया. इस दौरान स्वदेश लौटे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही ‘India माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष किया.
दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर अब तक सात फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है. Sunday को विशेष विमान से 311 लोगों को वापस लाया गया है. अब तक कुल 1,428 लोगों को ईरान से वापस लाया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सिंधु जारी है. 22 जून को मशहद से विशेष उड़ान के माध्यम से 311 भारतीय नागरिक New Delhi पहुंचे. अब तक 1,428 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है.”
ईरान से India लौटे नागरिकों ने Government का आभार जताया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “हम Government के काम से खुश हैं. Government ने हमारा ख्याल रखा और सुरक्षित ईरान से बाहर निकाला.”
सैय्यद अजहर इमाम रिजवी ने कहा कि हमें ईरान के मशहद से सुरक्षित India लाया गया है. मैं India Government का आभार जताता हूं, जिन्होंने हमारे लिए ईरान में इंतजाम किए और उसके बाद वहां से India लाया गया.
ईरान से लौटे मोहम्मद साहिल ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से वे लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में थे. करीब चार-पांच दिन वे ईरान में रहे और उसके बाद वहां से निकालकर India लाया गया. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि India Government ने युद्ध क्षेत्र से हमें सुरक्षित निकाला है. हमें पहले यह पता चला था कि तुर्कमेनिस्तान या अर्मेनिया के रास्ते निकाला जाएगा, लेकिन आखिर में हमें ईरान से ही फ्लाइट के जरिए लाया गया.”
ईरान से लौटीं अनब सैय्यदा ने कहा, “मैं India Government का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने युद्ध क्षेत्र से हमें सुरक्षित बाहर निकाला है. भारतीय एंबेसी की तरफ से भी लगातार हमें सहयोग मिल रहा था और इस वजह से India सुरक्षित लौट पाए हैं.”
एक अन्य महिला ने Prime Minister का आभार जताते हुए कहा, “मैं Lucknow की रहने वाली हूं और युद्ध क्षेत्र में फंसे होने के कारण हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया. आज हम सभी लोग Prime Minister मोदी की वजह से India लौट पाए हैं.”
ईरान से लौटीं मरियम ने बताया कि युद्ध क्षेत्र में फंसे होने के कारण उन लोगों ने भारतीय एंबेसी से संपर्क किया था. इसके बाद हमें वहां से लगातार मदद मिलती रही. सबसे पहले हमें ईरान में रहने के लिए होटल मुहैया कराया गया. इसके बाद अगले दिन वहां से हमें सुरक्षित निकाला गया.
–
एफएम/एकेजे