छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री जनमन योजना से बनी सड़क, लोग बोले – ‘अब तेजी से होगा गांव का विकास’

New Delhi, 22 जून . छत्तीसगढ़ में Prime Minister जनमन योजना के तहत गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के बासीन गांव से रक्सा जानेवाली सड़क अब पक्‍की हो गई है. इस सड़क के बन जाने के बाद यहां के स्‍थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क बन जाने से गांव का विकास अब तेजी से होगा.

Prime Minister जनमन योजना के तहत सड़क बन जाने से अति पिछड़ी जनजातियों से ताल्लुक रखने वाले रक्सा गांव के कमार और हरिजन लोगों को अब आसानी सें पक्की सड़क के माध्यम से अपने व्‍यापार और अन्य दैनिक जीवन को लेकर हो रही परेशानी से मुक्ति मिल गई है.

कार्यपालक अभियंता अभिषेक पाटकर ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति, जो कि गरियाबंद में कमार जनजाति है, उनको मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए सड़क निमार्ण कराया जा रहा है. इससे पहले कमार बसहटे में कच्ची सड़क होने से बारिश के मौसम में कीचड़ हो जाता था. वहां के निवासियों को आने-जाने में परेशानी होती थी. जनमन योजना के तहत यहां सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क के बन जाने के बाद स्‍कूली बच्‍चे, किसान और व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत बैच-1 में 65 किलोमीटर की 35 सड़कों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से तीन का निर्माण हो चुका है. इसके लिए 36 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं, बैच-2 में 14 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिसका एग्रीमेंट हो चुका है.

ग्रामीण राम कुमार निषाद ने कहा पीएम जनमन योजना के तहत गांव में सड़क का निर्माण किया गया है. इसके लिए Prime Minister मोदी को बधाई. इस सड़क के बन जाने से अब हम आसानी से दूसरी जगहों पर जा सकते हैं. पहले सड़क न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत गांव में सड़क बनाई गई है. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी. पहले कच्ची सड़कें होने से बारिश के मौसम में कीचड़ हो जाता था, एक जगह से दूसरी जगह जाने का मन नही होता था. अब सड़क बन गई है तो समय की बचत भी होगी.

एएसएच/एकेजे