ईरान-इजरायल के बीच शांति चाहता है भारत, सोनिया गांधी सिर्फ एक खास वोट बैंक को खुश कर रही हैं : रेखा शर्मा

चंडीगढ़, 22 जून . ईरान-इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संपादकीय पर BJP MP रेखा शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि India ईरान और इजरायल के बीच शांति चाहता है.

BJP MP रेखा शर्मा ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि India हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और एक शांतिप्रिय देश है. India ईरान और इजरायल दोनों का मित्र है और Prime Minister मोदी का दोनों देशों में सम्मान किया जाता है. India दोनों के बीच शांति चाहता है, लेकिन किसी का एक का पक्ष नहीं लेता. सोनिया गांधी केवल एक खास वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसी बातें लिखती रही हैं.

उन्होंने कहा कि समझने वाली बात यह है कि अचानक से सोनिया गांधी विदेश नीति में रुचि लेने लगी हैं. Government जब उनकी थी तब रुचि नहीं आई. India के Prime Minister मोदी को आज दुनियाभर के देशों में सम्मान दिया जाता है, क्योंकि India की विदेश नीति बहुत अच्छी है. पीएम मोदी आज भी दोस्ती की ही बात कर रहे हैं.

बता दें कि सोनिया गांधी ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव पर India Government को रुख स्पष्ट करने की बात कही है.

Pakistan की ओर से अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार की पहल किए जाने पर BJP MP रेखा शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि Pakistan दोहरी राजनीति और कूटनीति करता है. उसे यह भी नहीं पता कि वह किस तरफ खड़ा है- इजराइल के साथ है या ईरान के साथ. एक तरफ वह गाजा की बात करता है, दूसरी तरफ ईरान की. लेकिन, साथ ही वह ईरान पर बमबारी करने वाले देश के प्रमुख को नोबेल शांति पुरस्कार देने की बात कर रहा है.

BJP MP ने कहा कि Pakistan को पहले खुद से पूछना चाहिए कि वह वास्तव में किस तरफ खड़ा है. पहले वह अपने गिरेबान में झांके कि क्या वह शांति का मतलब जानता है. जब से Pakistan बना है, वह आतंकवाद के साथ रहा है. वहां एक स्थाई Government नहीं बन पाई. कोई लोकतंत्र नहीं है. जब वे नोबेल पुरस्कार की बात करते हैं तो हंसी आती है. Pakistan को खुद शांति पर भरोसा नहीं, उसकी बात कौन सा देश सुनेगा. इसलिए, Pakistan को पहले अपने घर में झांकना चाहिए.

डीकेएम/एएस