रांची, 22 जून . Jharkhand के हजारीबाग शहर के बॉडम बाजार स्थित श्री ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर Sunday दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की. गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना के बाद शहर में दहशत है. घटनाक्रम का वीडियो cctv फुटेज में कैद हो गया है. Police मामले की तहकीकात में जुटी है. अपराधी एक बाइक पर आए थे. बाइक चालक ने हेलमेट से अपना चेहरा ढंक रखा था, जबकि मुंह पर गमछा लपेटकर पीछे बैठे शख्स ने पिस्टल से प्रतिष्ठान को लक्ष्य करते हुए लगातार छह राउंड फायरिंग की.
इसके बाद दोनों वहां से निकल गए. यह शहर का बेहद व्यस्त इलाका है. हमलावर की चलाई गई सभी गोलियां प्रतिष्ठान के शीशे के गेट पर लगी. Police ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के पास भारी भीड़ जमा हो गई.
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद के अलावा सदर थाना और लोहसिंगना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. Police ने प्रतिष्ठान के मालिक और प्रत्यक्षदर्शियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली है.
cctv फुटेज में कैद वीडियो से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों का उद्देश्य ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में लूटपाट के बजाय दहशत फैलाने की थी. Police इस बात का पता लगा रही है कि प्रतिष्ठान के मालिक को किसी आपराधिक गिरोह ने पहले कोई धमकी तो नहीं दी थी या फिर किसी के साथ उनकी रंजिश तो नहीं है.
हजारीबाग के BJP MP मनीष जायसवाल ने इस घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने social media पर लिखा, “आज दिनदहाड़े हजारीबाग के गोला रोड, बॉडम बाजार स्थित महावीर स्थान चौक के पास श्री ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. सौभाग्य से किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने शहर के व्यवसायियों और आम नागरिकों में भारी दहशत पैदा कर दी है. यह बेहद चिंताजनक स्थिति है. शांत और सौहार्द्र के लिए प्रसिद्ध हजारीबाग अब अपराधियों के निशाने पर है. लगातार एक के बाद घटनाएं हो रही हैं. आज हजारीबाग के व्यापारी और आम जनता भयभीत है, कहां है Jharkhand Government ?”
–
एसएनसी/एबीएम