नीमच, 22 जून . Madhya Pradesh के नीमच जिले स्थित जावद नगर में बस स्टैंड के पास Prime Minister जन औषधि केंद्र के खुलने से लाभार्थी प्रसन्न हैं. अच्छी दवाएं सस्ती दरों पर तो मिल ही रही हैं, जेब पर असर भी कम पड़ रहा है. इन पर 10 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक छूट है, जिससे दवाइयों पर होने वाले खर्च में बड़ी बचत हो रही है.
जन औषधि केंद्र योजना के लिए जावद क्षेत्रवासियों ने Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दिया है.
जावद के Prime Minister जन औषधि केंद्र की संचालिका और फार्मासिस्ट पूजा चंद्रावत ने बताया कि मैंने मंदसौर से बीफार्मा किया है और शादी के बाद जावद में Prime Minister जन औषधि केंद्र खोला है. Prime Minister मोदी की यह योजना गरीब मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. हमारे यहां उच्च गुणवत्ता वाली कम दर पर दवाइयां मिलती हैं. बाजार में 50 रुपये में बिकने वाला सैनिटरी पैड मात्र 15 रुपये में मिलता है. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने हर आम जनता के लिए ये योजना चलाई है. मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि आप सब जन औषधि केंद्र आएं और इस योजना का फायदा उठाएं.
जन औषधि केंद्र पर दवा लेने आए खरीदार अरुण पोरवाल ने बताया कि यहां दवा मार्केट रेट से काफी कम है, लगभग 50 से 80 प्रतिशत तक का अंतर है. मैं इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने गरीब जनता का ध्यान रखा और इस तरह का औषधि केंद्र पूरे देश में खुलवाया. यहां की दवाइयों की गुणवत्ता तो अच्छी है ही और इन पर छूट भी अच्छी खासी है.
पत्नी के लिए दवा लेने पहुंचे कैलाश चंद्र धाकड़ ने बताया, “Prime Minister जन औषधि केंद्र पर दवा खरीदने आया हूं. पत्नी के हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. इसके बाद 8 महीने से रेगुलर दवाइयां चल रही हैं. यहां बाजार की तुलना में अलग-अलग दवाइयों पर 40 से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिलता है. Prime Minister की यह योजना काफी अच्छी है, जिससे हमारी बचत हो रही है. यहां की खरीदी दवाइयों के बारे में हमने डॉक्टर को बताया तो उन्होंने कहा ये भी अच्छी हैं. उन्होंने इन पर कोई आपत्ति नहीं की, उसके बाद हम नियमित तौर पर दवाएं ले रहे हैं.”
–
एएसएच/केआर