हरदोई और मथुरा में हुए हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, अहम निर्देश दिए

Lucknow, 21 जून . उत्तर प्रदेश के हरदोई और मथुरा में हुए हादसे को लेकर राज्य की योगी Government ने संज्ञान लिया है. हरदोई में गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि हरदोई जिले में Saturday को तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. तीनों बच्चे एक बगीचे में खेलने गए थे. बगीचे में एक गड्ढा था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था.

इस गड्ढे में ठोकर लगने से एक बच्चा गिर गया. उसकी आवाज सुनकर अन्य दो बच्चे भी पानी से भरे गड्ढे में उतर गए, लेकिन दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए. तीनों ने मदद के लिए आवाज लगाई.

जब तक लोग पहुंचते काफी देर हो चुकी थी. इस घटना की सूचना मिलने पर Police पहुंची और तीनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि दो बच्चे गर्मी की छुट्टी में अपने मामा के घर आए थे. इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए.

उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. Chief Minister ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

वहीं, Chief Minister योगी ने जनपद मथुरा में हुए हादसे का भी संज्ञान लिया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे का संज्ञान लिया. Chief Minister ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

एबीएम/डीएससी