संभल, 21 जून . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण पर Prime Minister Narendra Modi ने तीन लाख से अधिक लोगों के साथ योग कर एक नया कीर्तिमान रच दिया. इस अवसर पर संभल स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “योग भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आज पूरी दुनिया इसे अपना रही है. यूरोप, अमेरिका और एशिया में भी लोग योग कर रहे हैं. इसका श्रेय Prime Minister मोदी को जाता है, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता और सनातन परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है.”
उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि 21 जून को यह दिन घोषित होने का श्रेय भी Prime Minister को जाता है.
ईरान के युद्ध क्षेत्र से भारतीयों की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “India आज वैश्विक मंच पर एक निर्णायक शक्ति बन चुका है. ऑपरेशन सिंधु इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है. India Government ने जिस साहसिक निर्णय से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला, वह Pakistan जैसे देशों को एक मजबूत संदेश है. Government का यह फैसला स्वागत योग्य है.”
कांग्रेस विधायक बी.आर. पाटिल द्वारा कर्नाटक में रिश्वत लेकर मकान आवंटन का आरोप लगाए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए क्योंकि कर्नाटक में उन्हीं की पार्टी की Government है. मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.”
तेजस्वी यादव द्वारा Government पर उनके विजन की नकल करने के आरोप को खारिज करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, “विपक्ष के पास केवल आरोप हैं, विजन नहीं. अगर तेजस्वी यादव के पास सच में कोई विजन होता, तो बिहार की हालत ऐसी नहीं होती. जब कुछ है ही नहीं तो कोई क्या चुराएगा? विपक्ष को पहले खुद अपनी दिशा तय करनी चाहिए.”
बद्रे आलम द्वारा योग को मुसलमानों पर थोपे जाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “जो लोग योग को हिंदू और मुसलमान के नजरिये से देखते हैं, वे ना तो सच्चे हिंदू हैं, ना सच्चे मुसलमान. वे केवल कट्टरपंथी हैं, और किसी भी प्रकार की कट्टरता देश और मानवता के लिए हानिकारक है. योग सबका है, जैसे परमात्मा सबका है. योग हिंदू का भी है, मुसलमान का भी है, यहूदी और ईसाई का भी. यह जोड़ने वाला माध्यम है, तोड़ने वाला नहीं.”
–
डीएससी/एबीएम