कन्नौज, 21 जून . Samajwadi Party (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव Saturday को कन्नौज पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए योगी Government पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में Lok Sabha चुनाव की तरह एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा. इस बार जनता का रुझान इंडिया गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा है. ऐसे में हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारी पार्टी यूपी में बड़ी जीत दर्ज करके Government बनाएगी. इस बार पीडीए भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा.
योगी Government के कई स्कूलों को बंद कर कंपोजिट विद्यालय बनाए जाने के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा है कि Samajwadi Party इसके खिलाफ है. प्रदेश Government नौकरी नहीं देना चाहती है, इसी कारण स्कूलों को कम करना चाहती है. Governmentी नौकरी नहीं देने का मतलब आरक्षण को छीनना है. इसी कारण Government ऐसा कर रही है.
सीएम योगी के डी कंपनी वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब बीजेपी जनता के बुनियादी सवालों का जवाब नहीं दे पाती है तो इसी तरह की बेफिजूल की बातें करती रहती है. मुझे लगता है कि उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए. बीजेपी ऐसी बातें उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है.
उन्होंने आगे कहा कि Government ने जो एक्सप्रेसवे बनाए हैं, वो एक्सप्रेसवे नहीं हैं. सीएम योगी को कौन समझाए. वे फोर लेन रोड हैं. यह Government केवल प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है. जिला पंचायत से लेकर अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर लूट मची है. निचले स्तर से ऊपर तक भ्रष्टाचार है. योगी Government में भ्रष्टाचार चरम पर है और Government की नीतियां जनता के हित में नहीं है. हमें लगता है कि सही समय आने पर जनता इसका हिसाब लेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बढ़ेगी. भाजपा Government में भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी बढ़ गई है. आज सोना महंगा है, अगर गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी करना चाहेगा तो कैसे कर सकता है. मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह लोग योग करा रहे हैं. बीजेपी के लोग नदी में स्नान करें और फिर योग करें. झूठ का प्रचार कैसे किया जाता है, भाजपा से बेहतर कोई नहीं जानता है.
–
एकेएस/एबीएम