शाहजहांपुर में योग दिवस कार्यक्रम में जितिन प्रसाद ने लिया हिस्सा

शाहजहांपुर, 21 जून . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीएफ कॉलेज ग्राउंड में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर Union Minister जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने एक साथ योगाभ्यास कर इस वैश्विक उत्सव में हिस्सा लिया.

मीडिया से बातचीत में जितिन प्रसाद ने देश और प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की पहल की जमकर सराहना की.

जितिन प्रसाद ने कहा, “Prime Minister मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर ले जाने का बीड़ा उठाया था. आज इसका डंका न केवल India में, बल्कि पूरे विश्व में बज रहा है. योग को लेकर पीएम मोदी ने जो अपील की, उसे लोगों ने अपनाया है. उनकी सोच और संकल्प के कारण ही योग आज India की संस्कृति का गौरव बन चुका है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक और विश्व के हर कोने में योग का प्रचलन बढ़ा है. यह India की वैश्विक उपलब्धि है.”

जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि योग अब घर-घर की पहचान बन गया है. विश्व के किसी भी कोने में जाएं, योग का अभ्यास देखने को मिलता है. यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है, जिन्होंने योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लिया और उसे साकार किया.

शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत अनूठे अंदाज में हुई थी. सप्ताह के पहले दिन जिले की ऐतिहासिक हवाई पट्टी पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह वही हवाई पट्टी है, जहां भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने नाइट लैंडिंग का प्रदर्शन किया था. यह देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी है, जहां रात में भी वायुसेना के विमान उतर और उड़ान भर सकते हैं.

एकेएस/एबीएम