योग कार्यक्रमों का धूमधाम से आयोजन करना सरकार की असंवेदनशीलता : कांग्रेस सांसद बलवंत वानखड़े

अमरावती, 21 जून . 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां पूरा India एकजुट होकर योग कर रहा है तो वहीं कांग्रेस सांसद बलवंत वानखड़े ने योग के कार्यक्रमों के धूमधाम आयोजन को ‘असंवेदनशीलता’ करार दिया है. कांग्रेस सांसद का मानना है कि देश में जिस तरह का माहौल है, ऐसे में धूमधाम से योग के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होना चाहिए.

कांग्रेस सांसद बलवंत वानखड़े ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ा. अभी हाल ही में Ahmedabad में विमान हादसा हुआ. 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पूरा देश शोक की लहर में डूबा हुआ है. ऐसे में योग दिवस को लेकर इतने बड़े स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. चारों तरफ योग ही योग चल रहा है. मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है.

कांग्रेस सांसद का मानना है कि देश के अंदर हाल में हुई घटनाओं को लेकर लोग दुखी हैं. ऐसे में क्या इस तरह के कार्यक्रमों से हम अपने लोगों के प्रति सच्ची संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि हम कर रहे हैं. इसलिए, मैं कहना चाहता हूं कि यह Government असंवेदनशील है.

इससे पहले बलवंत वानखड़े ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पोस्ट करते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “योग: क्रिया में कौशल. आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”

Lok Sabha चुनाव 2024 के दौरान अमरावती Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस सांसद बलवंत वानखड़े ने भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को हराया था.

बता दें कि योग दिवस को लेकर देशभर में काफी उत्साह देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी Mumbai तक लोगों ने योग किया. देश के सभी हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत योग किया गया. योग करने के बाद लोगों ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वह इस दिन के साक्षी बने हैं. पीएम मोदी ने योग को सिर्फ India में नहीं, बल्कि विदेशों में भी पहुंचाने का काम किया है. यही वजह है कि आज योग दुनियाभर के देशों में एक साथ मनाया गया.

डीकेएम/एएस