भारतीय नागरिकों के लिए ईरान ने एयरस्पेस क्लियर किया, यह भारत की जीत है : तरुण चुघ

New Delhi, 21 जून . युद्धग्रस्त ईरान से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए India ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया है. अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों की घर वापसी हो चुकी है. इस ऑपरेशन में सबसे अहम यह रहा कि Friday की रात भारतीय नागरिकों के लिए युद्ध के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला. भारतीय जनता पार्टी इसे एक बड़ी जीत बता रही है.

भाजपा नेता तरुण चुघ ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “ईरान की तरफ से भारतीय नागरिकों के लिए एयरस्पेस क्लियर करना, यह India की जीत है. चलते युद्ध के बीच में ईरान जैसे संघर्षरत देश का एयरस्पेस खुलना, India की विदेश नीति और कूटनीतिक विश्वसनीयता की जीत है.”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India वैश्विक संगठनों में भी अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पहली प्राथमिकता देता है. ऑपरेशन सिंधु सिर्फ भारतीय छात्रों की घर वापसी नहीं है, बल्कि पीएम मोदी की Government के “India पहले और भारतीय सबसे पहले” दृष्टिकोण का जीवित प्रमाण है.

तरुण चुघ ने कहा कि इसके पहले चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो, मिडिल ईस्ट का संघर्ष हो या प्राकृतिक आपदा हो, पीएम मोदी ने अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा की वचनबद्धता को हर स्थिति में दोहराया है.

ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई को लगभग 10 दिन हो चुके हैं. दिनों दिन संघर्ष एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में India के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी प्राथमिकता बन चुकी है.

‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत India ने ईरान से अब तक सैकड़ों नागरिकों को निकाला है. Friday देर रात दो बैच में 407 भारतीयों की वापसी हुई. तीसरी उड़ान जब ईरान से दिल्ली पहुंची, उसमें जम्मू-कश्मीर के 190 लोगों समेत लगभग कुल 290 नागरिक शामिल थे.

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय झंडे लिए इन यात्रियों ने ‘India माता की जय’ के नारे लगाए. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने India Government का दिल से आभार व्यक्त किया.

डीसीएच/एबीएम