New Delhi, 21 जून . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया. Rajasthan के Chief Minister भजन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय समेत तमाम दिग्गजों ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. नेताओं ने योग को न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य, बल्कि सामाजिक और वैश्विक कल्याण का आधार बताया.
Rajasthan के Chief Minister भजन लाल शर्मा ने कहा, “योग: कर्मसु कौशलम्. योग न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन का साधन है, बल्कि यह स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली की नींव भी है.” उन्होंने प्रदेशवासियों से योग को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने और ‘विकसित Rajasthan , स्वस्थ Rajasthan ’ के संकल्प में योगदान देने की अपील की.
छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों से योग करने की अपील की. उन्होंने अपने social media एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की समस्त प्रदेशवासियों एवं योग साधकों को हार्दिक शुभकामनाएं. योग मानवता को India की अमूल्य देन है. यह आत्मानुशासन और आत्म-साक्षात्कार के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को संतुलन में लाता है. Prime Minister Narendra Modi के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है.”
उन्होंने आगे कहा, “आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में नागरिकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी सहभागीजनों को साधुवाद.”
Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने योग को विश्व बंधुत्व को मजबूत करने के लिए जरूरी बताया. उन्होंने लिखा, “सभी प्रदेशवासियों और योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं. India की प्राचीन परंपरा ने योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का रास्ता दिखाया है. Prime Minister Narendra Modi ने योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देकर विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूत किया है. आइए, योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर ‘स्वस्थ India – समर्थ भारत’ के निर्माण में योगदान दें.” उन्होंने योग को स्वस्थ समाज की नींव बताया.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने भी देशवासियों को योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने इस संबंध में अपने social media एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया.
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “समस्त प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. योग India की सनातन परम्परा का अमूल्य उपहार है, जो आज देश के Prime Minister Narendra Modi की दूरदर्शिता एवं प्रचार- प्रसार के कारण सम्पूर्ण विश्व में स्वास्थ्य, संतुलन और शांति का प्रतीक बन चुका है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा की एकता का मार्ग है, जो हमें आत्म विकास और जीवन के उच्चतम लक्ष्य की ओर प्रेरित करता है. आइए, हम सब मिलकर योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, सशक्त व संतुलित समाज के निर्माण में योगदान दें.”
–
एसएचके/केआर/एएस