बैतूल, 20 जून . Madhya Pradesh के बैतूल जिले में दो युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उद्योगपति को ठग लिया. Police ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
अनुविभागीय अधिकारी (Police) शालिनी परस्ते ने बताया कि Friday को जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष हाकम सिंह रघुवंशी मॉर्निंग वॉक करने के लिए Police परेड मैदान पर आए थे.
यहां पर उनके पास दो युवक बाइक से आए और उन्हें रोककर दोनों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया. इतना ही नहीं, दोनों ने अपने फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाए. रघुवंशी से उन्होंने कहा कि चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए आप चेन-अंगूठी उतार लें. दोनों ने यह कहते हुए चालाकी से चेन और अंगूठी अपने पास रख ली और एक कागज की पुड़िया दे दी. जब रघुवंशी ने घर जाकर देखा, तो उसमें पत्थर थे.
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत गंज Police थाने में की है. एसडीओपी परस्ते का कहना है कि cctv फुटेज एकत्र किए गए हैं और दोनों आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी. घटना का cctv फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश एक बाइक पर जाते दिख रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, उद्योगपति रघुवंशी नियमित तौर पर Police परेड मैदान पर सुबह की सैर पर जाते हैं. इन दोनों युवकों ने मौका ताड़ा होगा और उसी के चलते योजना बनाई और उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए अपने आईडी कार्ड भी दिखाए थे, जिससे उद्योगपति ने विश्वास कर उनकी बात मान ली थी. इसी के चलते वे ठगी का शिकार बने. उद्योगपति हाकम सिंह रघुवंशी ने ठगी की शिकायत की, जिसके बाद Police एक्टिव हो गई है. घटना Friday को Police परेड मैदान पर वॉक करने के दौरान हुई.
–
एसएनपी/डीएससी/एकेजे