भुवनेश्वर, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को Odisha के दौरे पर थे. उन्होंने राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया और एक विशाल जनसभा की. जनसभा के दौरान Prime Minister ने लखपति दीदियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. Prime Minister से सम्मानित होकर महिलाएं काफी खुश थी.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए मयुरभंज की कविता सिंह ने कहा, “Prime Minister से मिलकर बहुत अच्छा लगा. वह महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं. मेरा पॉल्ट्री फॉर्म का व्यापार है. मैं चाहती हूं कि मेरे जैसे भविष्य में मेरे साथ काम करते हुए और भी महिलाएं लखपति बनें.”
कंधमाल की कुसुम कहार ने कहा, “मैं Prime Minister मोदी से पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं. मुझे इससे पहले कभी इतनी सराहना नहीं मिली थी. मैं लकड़ी की कारीगरी का काम करती हूं. अपना छोटा सा व्यवसाय है. इसे बड़े स्तर पर ले जाने की महत्वाकांक्षा है.”
समारी झिगडी ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे Prime Minister Narendra Modi से पुरस्कार मिला. मैं कंधमाल जिले से हूं और अपना छोटा सा व्यवसाय चलाती हूं. मुझे Prime Minister से सराहना मिली. मैं बहुत खुश हूं.”
भद्रक जिले की सुमित्रा पांडा ने कहा, “मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. आज Prime Minister ने मुझे सम्मानित किया.”
भुवनेश्वर में सभा को संबोधित करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने 18,600 करोड़ रुपये की 105 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान बीजेपी Government के एक साल पूरे होने का जश्न भी Odisha Government द्वारा मनाया गया. इस दौरान Narendra Modi ने कहा कि Odisha सिर्फ एक राज्य नहीं है. India की विरासत का चमकता सितारा है. सालों से Odisha ने India की संस्कृति और विरासत को समृद्ध किया है. उन्होंने कहा कि विकास और विरासत के मंत्र के साथ Odisha की भूमिका और भी बढ़ गई है.
–
पीएके/जीकेटी