गया, 20 जून . बिहार Police की दबिश और लगातार छापेमारी के कारण तीन लाख रुपए का इनामी एवं कुख्यात Naxalite अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. गया के वरीय Police अधीक्षक आनंद कुमार ने Friday को बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला Naxalite संगठन में सब-जोनल कमांडर था.
छकरबंधा के कचनार गांव के रहने वाले अखिलेश भोक्ता ने सेमी-ऑटोमेटिक राइफल (मैगजीन सहित) के साथ आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण के पश्चात Naxalite सब-जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी के दिए गए बयान के आधार पर कचनार गांव के जंगल में जमीन में छिपाकर रखे गए 60 आईईडी बरामद किए गए. बरामद आईईडी में प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम था. सुरक्षा बलों द्वारा इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ, एसएसबी एवं बीएसएपी का भी सहयोग लिया गया.
Police के मुताबिक, अखिलेश सिंह भोक्ता पिछले 10 वर्षों से फरार था. Police इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. यह गया एवं औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में 17 से अधिक Naxalite कांडों में संलिप्त रहा है. Police ने इसके आत्मसमर्पण के बाद छकरबंधा क्षेत्र में नक्सलियों के समाप्त होने का भी दावा किया.
बताया गया कि उस पर आमस थाना क्षेत्र में महापुर स्थित सोलर प्लांट को आग के हवाले करने का आरोप है, जबकि देव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या और सात वाहनों में आग लगाने, लुटुआ थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट करने का आरोप है. इस विस्फोट में एक Police अवर निरीक्षक शहीद हो गए थे और दो Policeकर्मी घायल हो गए थे.
इसके अलावा, अखिलेश सिंह भोक्ता पर डुमरिया थाना क्षेत्र में चार ग्रामीणों को गले में फंदा लगाकर हत्या करने का भी आरोप है. एसएसपी ने बताया कि Government द्वारा निर्धारित आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अखिलेश सिंह भोक्ता को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
–
एमएनपी/पीएसके/एकेजे