चार साल से नगर निकाय चुनाव ठप, शहरों को कर दिया बदहाल: संजय सेठ

रांची, 20 जून . रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मानसून की पहली वर्षा में रांची शहर के विभिन्न इलाकों में भारी जलजमाव और अव्यवस्था के लिए राज्य की Government को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने Friday को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस Government ने चार साल से भी अधिक समय से रांची नगर निगम सहित राज्य के तमाम नगर निकायों का चुनाव रोक रखा है और पूरी व्यवस्था लापरवाह नौकरशाही के हवाले कर दी गई है. न तो मानसून के पहले नालों की सफाई हुई और न ही जल निकासी की व्यवस्था की गई. तमाम नाले जाम पड़े हुए हैं. नतीजा यह हुआ कि रांची के ज्यादातर मुहल्ले इसी वजह से टापू में बदल गए.

उन्होंने कहा कि रांची एक खूबसूरत और संभावनाओं से भरा शहर है, लेकिन Governmentी लापरवाही और नौकरशाही की उदासीनता के चलते शहर आज बदहाल होता जा रहा है. नगर निगम में चुनकर आने वाले वार्ड पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं, लेकिन चार साल से नगर निगम चुनाव नहीं हुए. Government को डर है कि अगर चुनाव हुए तो भाजपा सत्ता में आ जाएगी.

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने जुडको (Jharkhand अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी) पर रांची में सड़कों और पुलों के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “रांची मध्यप्रदेश के इंदौर को पछाड़कर देश का नंबर वन शहर बन सकता है, लेकिन इसके लिए एसी कमरों से बाहर निकलकर ईमानदारी से काम करना होगा.”

उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है और Government को जवाब देना होगा कि फंड होते हुए भी काम क्यों नहीं हो रहा. संजय सेठ ने रांची के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि Government ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. बुनियादी सुविधाएं तक लोगों को नहीं मिल पा रही हैं.

एसएनसी/डीएससी