विभाजनकारी राजनीति सपा का इतिहास, गरीब कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध : भूपेंद्र चौधरी

कुशीनगर, 20 जून . उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने Samajwadi Party पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा हमेशा जाति के नाम पर समाज को बांटकर राजनीति करती है. सपा का पुराना इतिहास समाज को जातियों में बांटने का रहा है. हमारी Government सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है.

हमारी पार्टी सर्वव्यापी है. कश्मीर से कन्याकुमारी और Mumbai से गुवाहाटी तक भाजपा का संगठन है. हम बड़ी Political ताकत के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. देश की जनता ने पीएम मोदी को तीसरी बार जनादेश दिया है. सपा का एजेंडा समाज को भाषा, क्षेत्र और जाति के आधार पर बांटने का रहा है. पूरा देश इनके एजेंडे को समझ चुका है और जनता आने वाले दिनों से इन लोगों को पूरी तरह से खारिज करने वाली है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमारी Government प्रतिबद्ध है.

जातिगत जनगणना पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस और सपा की प्रदेश में Government रही. Government में रहते इनका ध्यान जातिगत जनगणना पर नहीं गया. हम समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर संकल्पित हैं. जातिगत जनगणना में जो भी आंकड़े आएंगे उसके आधार पर हम सबका विकास करेंगे. हमारी Government गरीब कल्याण के लिए समर्पित है.

पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रत्याशी घोषित करेगी. हमारी पूरी तैयारी है. ग्रामीण क्षेत्र की बेहतरी के लिए हमने बहुत काम किया है. केंद्र Government ने जिला पंचायत और ग्रामीण विकास के लिए काफी धन राशि दिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि जनता हमें पंचायत चुनाव में जीताने का काम करेगी.

बिजली किल्लत पर भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी Government बिजली के वितरण में पारदर्शिता लेकर आई है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में निर्धारित व्यवस्था के तहत बिजली सप्लाई दिया जा रहा है. मांग बढ़ने के कारण असुविधा हुई है, जिसे दूर किया जा रहा है. हमने बिजली के वितरण में बेहतर व्यवस्था लागू किया. पुरानी Government में बिजली वितरण में वीआईपी कल्चर लागू था, लेकिन हमारे लिए सारे जिले बराबर हैं.

उत्तर प्रदेश से भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है. आधे से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इसमें अंतिम निर्णय लेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी होगा वो पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता होगा. हमारी पार्टी की विचारधारा के अनुकूल होगा और हम उसके नेतृत्व में काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत हर तीन वर्ष पर पार्टी संगठन का चुनाव कराती है. 2024 Lok Sabha चुनाव के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका, लेकिन अब पार्टी को जल्द नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा. ढाई करोड़ से अधिक सदस्य हमने यूपी में बनाए हैं. यूपी में 11 लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. हम चुनाव के लिए तैयार हैं.

एकेएस/जीकेटी