गोरखपुर, 20 जून . पूर्वांचल की धरती पर विकास का नया अध्याय लिखते हुए, गोरखपुर को Friday को दो ऐतिहासिक सौगातें मिलीं. वंदे India एक्सप्रेस और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे न सिर्फ इस क्षेत्र की भौगोलिक कनेक्टिविटी को मजबूती देंगे, बल्कि औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास की नई राह भी खोलेंगे.
Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता व दूरदृष्टि का परिणाम हैं ये परियोजनाएं, जिन्हें लेकर क्षेत्र में उत्साह और गौरव का वातावरण है. गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने इन दोनों विकास परियोजनाओं को ‘गोरखपुर के स्वर्णिम युग की शुरुआत’ बताया.
उन्होंने Prime Minister मोदी और Chief Minister योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन गोरखपुर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. वंदे India एक्सप्रेस से जहां आम यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा, वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के नए रास्ते मिलेंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 91.35 किलोमीटर है. यह गोरखपुर को आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा.
यह परियोजना क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों, लॉजिस्टिक्स और निवेश के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी. रवि किशन ने इन परियोजनाओं को युवाओं, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए क्रांतिकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह सब हमारे Prime Minister Narendra Modi जी के ‘विकसित भारत’ और Chief Minister योगी आदित्यनाथ जी के ‘सशक्त उत्तर प्रदेश’ के विजन का परिणाम है. आने वाला समय गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल के लिए सुनहरे अवसरों की बौछार लेकर आने वाला है. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल युवाओं के लिए रोजगार, बल्कि व्यापारियों के लिए नए बाजार और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के नए द्वार खोलेंगी.
सांसद ने जोर देते हुए कहा कि अब गोरखपुर सिर्फ पूर्वांचल की पहचान नहीं, बल्कि पूरे उत्तर India के विकास का प्रवेश द्वार बन चुका है. गौरतलब है कि गोरखपुर से Patna के बीच चलने वाली वंदे India एक्सप्रेस पूर्वांचल की पहली हाई-स्पीड ट्रेन होगी, जो सीवान और छपरा होते हुए बिहार की राजधानी को गोरखपुर से जोड़ेगी. यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच तीव्र, सुविधाजनक और आधुनिक रेल यातायात का नया मानक स्थापित करेगी.
–
विकेटी/डीएससी