झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी, कई स्थानों पर होंगे विशेष आयोजन

रांची, 20 जून . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को Jharkhand में कई स्थानों पर विशेष आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विभिन्न स्टेडियमों, मैदानों, स्कूलों और पार्कों में होने वाले आयोजनों में आम लोगों के साथ-साथ खास हस्तियां भी शिरकत करेंगी.

रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि वह कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरिया गांव में पीएमश्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ योग करेंगे. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की पहल से योग को न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, बल्कि इसके जरिए India की संस्कृति कोने-कोने तक पहुंची. “करो योग रहो निरोग” का उनका संदेश आत्मसात कर लोगों ने कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से 21 जून को पूरे देश में एक लाख से भी अधिक स्थानों पर लोग सामूहिक तौर पर योग करेंगे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी देवघर में सामूहिक योग के कार्यक्रम में भाग लेंगी. वह इस कार्यक्रम के लिए Friday को देवघर पहुंच गईं. उन्होंने social media पर लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय Prime Minister मोदी एक बार फिर योग का संदेश देंगे. मैं इस अवसर पर बाबा नगरी में आपके साथ उपस्थित रहूंगी.”

रांची में राज्य Government की ओर से ओल्ड जेल परिसर स्थित बिरसा मुंडा पार्क में सामूहिक योग अभ्यास का शिविर सुबह छह बजे से शुरू होगा. यहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. Jharkhand Government ने एक आदेश जारी कर 21 जून को Jharkhand के सभी Governmentी स्कूलों को खुला रखने का आदेश दिया है. सभी स्कूलों में योग संगम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल के सभी बच्चे, शिक्षक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य योग करेंगे. राज्य के Governmentी स्कूलों में हर महीने के तीसरे Saturday को अवकाश होता है, लेकिन योग दिवस के अवसर पर यह छुट्टी रद्द कर दी गई है.

एसएनसी/डीएससी