लीड्स, 20 जून . आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष जय शाह ने India और इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इसी ट्रॉफी को हासिल करने के लिए खेली जाएगी.
Friday से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज India और इंग्लैंड के लिए अगले ‘आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27’ चक्र की शुरुआत भी करेगी.
शाह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “नए डब्ल्यूटीसी चक्र के शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड और India के बीच पुरुषों की टेस्ट सीरीज के लिए ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ से दो दिग्गजों को सम्मानित होते देखना शानदार है. पटौदी परिवार की निरंतर मान्यता भी उतनी ही खास है, जिसमें प्रत्येक इंग्लैंड-India टेस्ट सीरीज के विजेता कप्तान को दिए जाने वाले पटौदी पदक की शुरुआत की गई है.”
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नई ट्रॉफी का अनावरण किया, जिसमें तेंदुलकर और एंडरसन दोनों की इमेज है. साथ ही दोनों दिग्गजों के हस्ताक्षर भी उकेरे गए हैं.
पटौदी परिवार के नाम पर पिछली ‘पटौदी ट्रॉफी’ का नाम रखा गया था. अब इसको पटौदी पदक की शुरुआत के साथ सम्मानित किया जाने की परंपरा जारी रहेगी. यह नया सम्मान सीरीज के विजेता कप्तान को दिया जाएगा.
India के महान बल्लेबाज तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2013 में इस प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाकर अपने लाल गेंद के करियर का समापन किया था. उनका यह रिकॉर्ड उनके पास अभी भी 15,921 रन के साथ है. इसमें 51 शतक भी शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं, जिसमें 51.73 की औसत से 2,535 रन बनाए हैं. हेडिंग्ले में उनका उच्चतम स्कोर 193 रन रहा, जो Friday से दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाले पहले टेस्ट का स्थल है.
वहीं, 188 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले एंडरसन ने पिछले साल अपने करियर को समाप्त करने से पहले लंबे प्रारूप में 704 विकेट लिए थे, जो प्रारूप में तीसरा सबसे अधिक है.
तेज गेंदबाज ने India के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 टेस्ट में 25.47 की औसत से अविश्वसनीय 149 विकेट हासिल किए. इसमें छह बार पांच विकेट लेने का प्रदर्शन भी शामिल है.
–
एससीएच/एएस