रोहतक, 20 जून . Haryana Police में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने रोहतक में पीजीआई के मोर्चरी हाउस के सामने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतक का नाम पवन बताया जा रहा है, जो रोहतक के सुंदाना गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, रोहतक के पीजीआई स्थित मोर्चरी हाउस के सामने एक शख्स ने सुबह करीब आठ बजे के आसपास खुद के सिर में गोली मार ली. जैसे ही गोली की आवाज आई तो वहां ड्यूटी दे रहे पीजीआई के सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने एक शख्स को खून से लथपथ हालात में पड़ा हुआ देखा और इसके बारे में उन्होंने अपने इंचार्ज को सूचित किया. सिक्योरिटी इंचार्ज ने तुरंत ही Police को इस घटना के बारे में बताया.
बताया जा रहा है कि Haryana Police में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पवन की पोस्टिंग झज्जर में थी और रोहतक में वे परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने Friday सुबह सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
डीएसपी गुलाब सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि Friday सुबह आठ बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक शख्स ने पीजीआई के मोर्चरी हाउस के सामने गोली मारकर सुसाइड किया है. इसके बाद जब Police घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि मृतक पवन कुमार सुंदाना गांव का रहने वाला है और वह Haryana Police में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
उन्होंने बताया कि उनके सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है और परिवार से भी इस मामले में पूछा जाएगा. पता चला है कि उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. पवन की पोस्टिंग झज्जर में थी, लेकिन वे फिलहाल अपने घर पर आए हुए थे.
Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है.
–
एफएम/केआर