प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 28 परियोजनाओं की सौगात, खुले वाहन पर सवार होकर सीएम नीतीश के साथ मंच तक पहुंचे

सीवान, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार के सीवान पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीवान जिले के जसौली में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 5,900 करोड़ रुपये की लागत से आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में सीवान, गोपालगंज और सारण सहित कई जिलों के लोग पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से वैशाली और देवरिया के बीच नई रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन किया. साथ ही, इस रूट पर नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.

इसके अलावा Prime Minister मोदी ने पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे India एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वंदे India एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए चलेगी. Prime Minister मोदी मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने पहले निर्यात योग्य लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई, जो अब गिनी गणराज्य को भेजा जाएगा. बताया जाता है कि यह लोकोमोटिव आधुनिक तकनीकों जैसे रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एसी प्रपल्शन और माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल से लैस है.

Prime Minister मोदी ने सिवान से नमामि गंगे योजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के विभिन्न शहरों में पानी की आपूर्ति, स्वच्छता और सीवेज परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से Prime Minister मोदी ने 500 मेगावाट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना की आधारशिला रखी. यह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सिवान जैसे 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर लगाई जाने वाली है. प्रत्येक सबस्टेशन में लगाई जाने वाली बैटरी की क्षमता 20 से 80 मेगावाट है. यह वितरण कंपनियों को महंगी दरों पर बिजली खरीदने से बचाएगा क्योंकि पहले से संग्रहीत बिजली को सीधे उपभोक्ताओं को वापस ग्रिड में भेजा जाएगा.

पीएम मोदी ने यहां Prime Minister आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार में 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि हस्तांतरण की जारी की और 6,600 से अधिक परिवारों को घरों की चाबियां सौंपी गई और गृह प्रवेश कराया. इस मौके पर सांकेतिक रूप से विभिन्न जिलों से आए पांच लोगों को पीएम मोदी ने चाबी सौंपी.

इससे पहले पीएम मोदी खुली गाड़ी पर सवार होकर लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंचे. गाड़ी पर Chief Minister नीतीश कुमार और उप Chief Minister सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रही और उपस्थित लोग ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे. पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए.

एमएनपी/एएस