ग्वालियर, 20 जून . Madhya Pradesh महिला लीग 2025 के पहले संस्करण का उद्घाटन Thursday को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लीग को राज्य के लिए गौरव बताया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब Madhya Pradesh की बेटियां मैदान में अपना हुनर दिखाएंगी. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में एमपी महिला क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ Madhya Pradesh के इतिहास का एक अनूठा और स्वर्णिम क्षण है.”
उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनेगा और हमारी लड़कियों को आगे बढ़ने और चमकने का एक मंच प्रदान करेगा. निजी तौर पर, मुझे यह देखकर बहुत खुशी और गर्व होता है कि हमारे राज्य की बेटियां आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से देश भर में अपना नाम बना रही हैं.”
बुंदेलखंड बुल्स वीमिन और Bhopal वुल्व्स वीमिन के बीच खेले गए पहले मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा आने से पहले रोमांचक शुरुआत हुई. बुंदेलखंड बुल्स ने अपनी पारी में 109/8 रन बनाए, जिसमें प्रियंका कौशल ने चार विकेट चटकाए. जवाब में Bhopal वॉल्व्स ने 25/1 रन बनाए. लेकिन, इसी स्कोर पर बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा.
इस मैच को दोबारा खेला जाएगा. तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 20 जून को बुंदेलखंड बुल्स का मुकाबला चंबल घड़ियाल से होगा. इसके बाद 21 जून को चंबल घड़ियाल और Bhopal वुल्व्स के बीच मुकाबला होगा.
लीग का समापन 24 जून को फाइनल के साथ होगा.
लीग में बुंदेलखंड बुल्स, Bhopal वुल्व्स और चंबल घड़ियाल के रूप में तीन टीमें शामिल हैं. लीग का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और राज्य भर में खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में काम करना है.
–
पीएके/एकेजे