मोतिहारी, 19 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार दौरे पर आएंगे. इस दौरान वो मोतिहारी के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. मोतिहारी सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राधामोहन सिंह ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को महत्वपूर्ण बताया.
BJP MP राधामोहन सिंह ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “हम मोतिहारी के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली हैं. अब हमें वंदे India ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. Prime Minister Narendra Modi Friday को सिवान की धरती से इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन पाटलिपुत्र से मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी.”
BJP MP ने कहा, “पीएम मोदी वंदे India के अलावा दो अन्य बड़ी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिसका संबंध मोतिहारी से ही है. इसमें से पहली योजना अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 है जिसके अंतर्गत 187 किलोमीटर सीवेज निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन होगा. इसके अलावा एस मोतीझील के कोनों पर एसटीएफ का निर्माण कार्य, जिसमें करीब 150 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. पीएम मोदी इन दोनों योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.”
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार के पाटलिपुत्र के बीच एक नई वंदे India एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26502/26501) की शुरुआत की गई है. यह ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार के बीच तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प लेकर आई है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (Saturday को छोड़कर) संचालित होगी. गोरखपुर से यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी, जबकि वापसी में पाटलिपुत्र से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कप्तानगंज और पनियहवा तथा बिहार के बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र स्टेशन शामिल हैं. यह ट्रेन Prime Minister Narendra Modi की ‘पूर्वी India के विकास’ की प्रतिबद्धता का एक मजबूत उदाहरण है, जो उपेक्षित क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. इस ट्रेन को मिलाकर बिहार में अब 13 और उत्तर प्रदेश में 15 वंदे India ट्रेन रेल कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही हैं. वर्तमान में देश भर में 71 वंदे India ट्रेन संचालित हो रही है.
–
एससीएच/जीकेटी