इस्लामाबाद, 19 जून . Pakistan के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की, जो दो घंटे से अधिक समय तक चली.
इस दौरान आतंकवाद विरोधी प्रयासों, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. यह जानकारी Pakistanी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दी है.
आईएसपीआर के मुताबिक, यह बैठक शुरू में एक घंटे के लिए निर्धारित थी, लेकिन संवाद की गहराई और सौहार्दपूर्ण माहौल को देखते हुए यह दो घंटे से अधिक चली.
बैठक ऐसे समय हुई जब जनरल मुनीर की अमेरिका यात्रा को इमरान खान की पार्टी पीटीआई और प्रवासी Pakistanियों के विरोध प्रदर्शन ने घेर लिया था.
वॉशिंगटन स्थित उनके लग्जरी होटल के बाहर भारी विरोध-प्रदर्शन हुए, जिसमें उन्हें “Pakistanियों का कातिल” और “इस्लामाबाद का कातिल” जैसे नारों का सामना करना पड़ा.
आईएसपीआर ने कहा कि बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य पूर्व मामलों के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ भी शामिल हुए. वहीं, Pakistanी प्रतिनिधिमंडल में आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक भी मौजूद थे.
बातचीत में व्यापार, आर्थिक विकास, खनन, ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिप्टोकरेंसी और नई तकनीकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा हुई.
आईएसपीआर के अनुसार, ट्रंप ने Pakistan के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक तालमेल और साझे हितों के आधार पर व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई. जनरल मुनीर ने ट्रंप के राजनयिक दृष्टिकोण और वैश्विक चुनौतियों को समझने की क्षमता की सराहना की.
हालांकि, इस यात्रा को Pakistanी सैन्य प्रतिष्ठान के लिए शर्मनाक मोड़ तब मिला, जब social media पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्रदर्शनकारी उन्हें “गीदड़” (कायर व धोखेबाज) कहता नजर आया.
बता दें कि यह मुनीर की अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद हो रही है. उस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था.
–
डीएससी/एबीएम