पीएम मोदी 20 जून को सिवान के जसौली गांव में जनसभा करेंगे, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

सिवान, 19 जून . Prime Minister Narendra Modi के स्वागत के लिए बिहार के जसौली गांव को भव्य रूप से सजाया गया है. करीब 8 एकड़ में शानदार मंच बना है, जहां से Prime Minister Narendra Modi जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी Friday को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव पहुंचेंगे. Prime Minister के इस दौरे को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है. फिलहाल सिवान जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता तक तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Prime Minister मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन और एजेंसियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जसौली गांव में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. एसपीजी, बीएसएफ, बिहार Police और विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है.

Prime Minister के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए बनाए गए हेलीपैड की सुरक्षा का भी मॉक ड्रिल भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. हेलीपैड की तकनीकी जांच और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम ने निरीक्षण किया.

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उपChief Minister और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने पिछले दिन कहा, “Prime Minister Narendra Modi 20 जून को बिहार की धरती पर पधार रहे हैं. वो ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के साथ-साथ देश को परिवारवाद से मुक्ति का संदेश देने आ रहे हैं.” विजय कुमार सिन्हा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में सिवान पहुंचें और बिहार को बर्बादी की राजनीति से मुक्त कराने के इस आंदोलन में Prime Minister का साथ दें.”

बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी के मुताबिक, पीएम मोदी सिवान से बिहार के नगर विकास के क्षेत्र में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ कई ऐसी योजनाएं हैं, जो बिहार को समर्पित करने का काम पीएम मोदी करेंगे. बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

डीसीएच/जीकेटी